भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

संगठनात्मक पदानुक्रम

बीबीएमबी क्रमश: बीबीएमबी के सिंचाई एवं विद्युत खण्डों के मुखिया, जो एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो पूर्ण कालिक सदस्यों अर्थात सदस्य (सिंचाई) तथा सदस्य (विद्युत) के नेतृत्व में है। वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी बोर्ड के वित्त एवं लेखा विंग के प्रमुख हैं।

सचिव एवं विशेष सचिव बोर्ड के सामान्‍य कार्यों में बीबीएमबी के अध्‍यक्ष तथा पूर्ण-कालिक सदस्‍यों की मदद करते हैं।

इसके बाद, बिजली और सिंचाई के खंडों का संगठनात्मक पदानुक्रम में आगे मुख्‍य अभियन्‍ता आते हैं, जो अधीक्षण अभियन्‍ता/निदेशक, वरिष्‍ठ कार्यकारी अभियन्‍ता/उप निदेशकों और सहायक अभियन्‍तओं के सहयोग से सम्‍बन्धित कार्यालयों के मुखिया हैं।  

  • श्री संजय श्रीवास्तव

    श्री संजय श्रीवास्तवअध्‍यक्ष

    श्री संजय श्रीवास्तव

    श्री संजय श्रीवास्तव

    अध्‍यक्ष
    श्री संजय श्रीवास्तव, केन्द्रीय विद्युत प्राधीकरण (सीईए) के एक प्रतिष्ठित इंजीनियर, ने 11 नवम्बर, 2020 को भाखडा ब्यास प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।
  • .

    .सदस्‍य (विद्युत)

    .

    .

    सदस्‍य (विद्युत)

       

  • इंजी. संजीव दत्त शर्मा

    इंजी. संजीव दत्त शर्मासदस्‍य (सिंचाई)

    इंजी. संजीव दत्त शर्मा

    इंजी. संजीव दत्त शर्मा

    सदस्‍य (सिंचाई)

            

  • श्री मोहम्‍मद अफज़ल

    श्री मोहम्‍मद अफज़लसदस्‍य, भारत सरकार

    श्री मोहम्‍मद अफज़ल

    श्री मोहम्‍मद अफज़ल

    सदस्‍य, भारत सरकार

    संयुक्त सचिव (जल) विद्युत मंत्रालय

  • श्री ए.के.पाल

    श्री ए.के.पालसदस्‍य, भारत सरकार

    श्री ए.के.पाल

    श्री ए.के.पाल

    सदस्‍य, भारत सरकार

    आयुक्त (सिंधु), भारत सरकार जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली।

    शामिल होने की तिथि :- 1/04/2022

  • श्री कृष्ण कुमार

    श्री कृष्ण कुमारसदस्‍य, पंजाब

    श्री कृष्ण कुमार

    श्री कृष्ण कुमार

    सदस्‍य, पंजाब

    प्रधान सचिव, पंजाब सरकार,  जल संसाधन, खान और भूविज्ञान विभाग, चंडीगढ़। 

     (1997 बैच )

  • श्री पंकज अग्रवाल

    श्री पंकज अग्रवालसदस्य, हरियाणा

    श्री पंकज अग्रवाल

    श्री पंकज अग्रवाल

    सदस्य, हरियाणा
    श्री पंकज अग्रवाल, आईएएस 

    आयुक्त और सचिव,  हरियाणा सरकार,

    हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग
  • डॉ. सुबोध अग्रवाल

    डॉ. सुबोध अग्रवालसदस्‍य, राजस्‍थान

    डॉ. सुबोध अग्रवाल

    डॉ. सुबोध अग्रवाल

    सदस्‍य, राजस्‍थान

    अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव -  जल संसाधन विभाग,  राजस्‍थान

  • श्री राजीव शर्मा

    श्री राजीव शर्मासदस्य, हिमाचल प्रदेश

    श्री राजीव शर्मा

    श्री राजीव शर्मा

    सदस्य, हिमाचल प्रदेश

    श्री राजीव शर्मा

    सचिव, एमपीपी , विद्युत एवं नान-कन्वेंसशनल एनर्जी सोर्सेज,  हिमाचल  प्रदेश सरकार,

Back to Top