भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

बीबीएमबी के कार्य

  • उत्‍तरी भारत में भाखड़ा – नंगल परियोजना, ब्‍यास परियोजना यूनिट-I (ब्‍यास सतलुज लिंक परियोजना) तथा ब्‍यास परियोजना यूनिट-II पौंग बांध का प्रशासन, परिचालन एवं अनुरक्षण।
  • पंजाब, हरियाणा तथा राजस्‍थान राज्‍यों के लिए सतलुज, रावी तथा ब्‍यास से जल आपूर्ति का नियमन।
  • भाखड़ा नंगल एवं ब्‍यास परियोजनाओं से उत्‍पादित विद्युत की आपूर्ति एवं नियमन।
  • जल विद्युत परियोजनाओं तथा सिंचाई परियोजनाओं के विभिन्‍न क्षेत्रों में अभियान्त्रिकी एवं सम्‍बन्धित तकनीकी तथा परामर्शी सेवाएं उपलब्‍ध कराने और निष्‍पादित करने तथा इससे सम्‍बन्धित सभी प्रकार के कार्य, स्‍वतन्‍त्र रूप से अथवा विद्युत मन्‍त्रालय के प्रशासनिक नियन्‍त्रणाधीन किसी भी केन्‍द्रीय राज्‍य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अथवा प्रतिष्‍ठानों के साथ संयुक्‍त उद्यम के रूप में करना। संयुक्‍त उद्यम किसी अन्‍य एजेन्‍सी/संगठन के साथ केन्‍द्र के अनुमोदन के अद्यीन होगा।

शामिल किए गए अतिरिक्‍त कार्य

  • बीबीएमबी प्रणाली के भीतर तथा बाहर नई जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण।
Back to Top