भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

कोटला विद्युत गृह

कोटला विद्युत गृह बीबीएमबी का रन-ऑफ-द-रिवर टाईप विद्युत गृह है। यह विद्युत गृह नंगल हाइडल चैनल पर हैं, जो नंगल बांध से आरम्‍भ होता है। यह विद्युत गृह 1954 से वेस्टिंग हाऊस-यू.एस.ए. तथा हिताची–जापान यंत्रों से बहुत कुशलता से कार्य कर रहा है। यह विद्युत गृह अपने केन्‍द्र से कुल 77.34 मेगावाट (1x28.94+2x24.20) विद्युत का उत्‍पादन करता है। वेस्टिंग हाऊस-यू.एस.ए. की दो ईकाइयों का बी.एच.ई.एल. ईकाइयों द्वारा पहले से ही नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण किया गया है। हिताची की तीसरी ईकाई का नवीनीकरण शीघ्र ही किया जाना योजनाबद्ध है।

Kotla Power House

नंगल बांध

ऊंचाई 29 मीटर (95 फीट)
लम्बाई 304.8 मीटर (1000 फीट)

नंगल हाईडल चैनल

नंगल हाईडल चैनल की लम्‍बाई 61.06 किमी
डिस्चार्ज 354 क्‍यूमेक्‍स (12,500 क्‍यूसेक)

कोटला विद्युत गृह

यूनिटों की संख्‍या 3
अधिष्ठापित क्षमता 77.34 मेगावाट
(1 x 28.94 मेगावाट + 2 x 24.2 मेगावाट)
टरबाईन की किस्‍म वर्टिकल शॉफ्ट, कैपलान टाईप (#2) प्रोपैलर टाईप (#1 एवं 3)
गति 166.7 आर.पी.एम.
Back to Top