कोटला विद्युत गृह
कोटला विद्युत गृह बीबीएमबी का रन-ऑफ-द-रिवर टाईप विद्युत गृह है। यह विद्युत गृह नंगल हाइडल चैनल पर हैं, जो नंगल बांध से आरम्भ होता है। यह विद्युत गृह 1954 से वेस्टिंग हाऊस-यू.एस.ए. तथा हिताची–जापान यंत्रों से बहुत कुशलता से कार्य कर रहा है। यह विद्युत गृह
अपने केन्द्र से कुल 77.34 मेगावाट (1x28.94+2x24.20) विद्युत का उत्पादन करता है। वेस्टिंग हाऊस-यू.एस.ए. की दो ईकाइयों का बी.एच.ई.एल. ईकाइयों द्वारा पहले से ही नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण किया गया है। हिताची की तीसरी ईकाई का नवीनीकरण शीघ्र ही किया जाना योजनाबद्ध
है।