भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

मानव संसाधन रूपरेखा

भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड को अपनी सुदृढ़ समर्पित तथा वि‍विधता वाली जनशक्ति पर गर्व है। भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड के  कर्मचारियों की कुल संख्‍या में लगभग 12072 है। वहाँ से, 696 ग्रुप ए अधिकारी हैं जो बीबीएमबी के विभिन्‍न भागीदार राज्‍यों से शेयर के अनुसार बीबीएमबी में उच्‍च योग्‍य हैं और तैनात है।

बीबीएमबी केवित्‍तीय प्रबंधन की देखरेख के लिए, वित्‍त विभाग एक वित्‍तीय सलाहकार के नेतृत्‍व में है और लगभग 35 मध्‍यम स्‍तर के वित्‍त प्रबंधकों द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। अपने कार्यबल का अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करने के लिए भाखड़ा बोर्ड परियोजना स्‍थलों पर अपने पूर्व रूप से विकसित अस्‍पतालों और अन्‍य स्‍थानों पर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चला रहा है जिसमें स्‍पैशलिस्‍ट मैडीकल प्रैक्टिशनरज लगाए हुए हैं। परियोजना स्‍थलों पर कर्मचारियों के बच्‍चों को गुणवता शिक्षा प्रदान करने के लिए बीबीएमबी 4 सीनियर सैकेण्‍डरी स्‍कूल चला रहा है जिसमें उच्‍च योग्‍यता प्राप्‍त तथा अनुभवी अध्‍यापक लगाए गए हैं।

यह कहना उचित होगा कि बीबीएमबी कम लागत पर विद्युत का उत्‍पादन कर रहा है तथा उत्‍तरी राज्‍यों को बारहमासी सिंचाई जल की आपूर्ति कर रहा है जिससे देश में हरित क्रांति आ गई हैं।
Back to Top