भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

भाखड़ा बांया एवं दांया किनारा विद्युत गृह

भाखड़ा परियोजना इंजीनियरिंग में एक चमत्‍कारी परियोजना है। यह बांध गुरुत्‍व कंक्रीट से निर्मित सीधे टाइप का 225.55 मीटर ऊंचा बांध है, जिसकी कुल भण्‍डार क्षमता 9621 मि. क्‍यूमेक्‍स है। यह परियोजना अपनी दायां  किनारा विद्युत गृह से 785 मेगावाट ( 5x157 मेगावाट  और बायां किनारा विदयुत गृह से 630 मेगावाट (5 x126 मेगावाट) कुल 1397 मेगावाट विद्युत का उत्‍पादन करती है।

Bhakra Left & Right Bank Power Houses

भाखड़ा बांध

बांध का प्रकार गुरूत्‍व कंक्रीट से निर्मित सीधा
निम्‍नतम आधाशिला से ऊंचाई 225.55 मीटर (740 फीट)
नदी तल से ऊपर की ऊंचाई 167.64 मीटर ( 550 फीट)
आवाह क्षेत्र 56,980 वर्ग कि.मी. (22,000 वर्ग मील)
जलाशय का क्षेत्र 168.35 वर्ग कि.मी. (65 वर्ग मील)
ई.एल. 1680 फीट पर कुल 7551 मिलियन क्‍यूमेक्‍स (6.122 मिलियन एकड फीट) भण्‍डारण क्षमता
ई. एल. 1680 फीट कर सक्रिय 6007 मिलियन क्‍यूमेक्‍स (4.870 मिलियन एकड फीट) भण्‍डारण क्षमता

स्पिलवे:

स्पिलवे का प्रकार केन्द्र स्थित अतिप्रवाह स्पिलवे
स्पिलवे क्रेस्‍ट लेवल 501.46 मीटर (1645.21 फीट)
स्पिलवे द्वारों की संख्‍या 4
स्पिलवे ओवरफलो गेट के माध्‍यम से अधिकतम बहिर्प्रवाह 5587 क्‍यूमेक्‍स (197300 क्यूसेक)

बायां किनारा विद्युत संयंत्र

अघिष्ठापित क्षमता 630 मेगावाट (5 x 126 मेगावाट)
टरबाईन का प्रकार वार्टिकल शाफट, फ्रांसिस टाइप
गति 166.7 आर.पी.एम.

दायां किनारा विद्युत संयंत्र

अघिष्‍ठापित क्षमता 785 मेगावाट (5 x 157 मेगावाट)
टरबाईन का प्रकार वार्टिकल शाफट, फ्रांसिस टाइप
गति 187.5 आर.पी.एम.
Back to Top