इंजी.बिक्रमजीत सिंह सभ्रवाल मुख्य अभियन्ता (अतिरिक्त प्रभार)
मुख्य अभियन्ता (पारेषण प्रणाली)
ईo बिक्रमजीत सिंह सभरवाल ने मुख्य अभियंता / प्रणाली संचालन, बीबीएमबी (वि.सं.) के पद के प्रभार चंडीगढ़ के साथ मुख्य अभियंता / पारेषण प्रणाली, बीबीएमबी (वि.सं.) चंडीगढ़ के पद का अतिरिक्त प्रभार 15-01-2021 को कार्यभार ग्रहण किया । इससे पहले, अधिकारी मुख्य
अभियंता / उत्त्पादन, बीबीएमबी (पीडब्लू), नंगल, निदेशक / सुरक्षा, परामर्श और सुरक्षा बोर्ड बोर्ड, बीबीएमबी चंडीगढ़ में कार्यरत थे।
शैक्षणिक
वर्ष 1986 में बीई/मकैनिकल (वर्ष 1987 बैच से पीएसपीसीएल में कार्यरत) इनके पास विद्युत एवं सिंचाई क्षेत्र का दीर्घकालीन अनुभव है । बीबीएमबी के सचिवालय में (मानव संसाधन विकास) क्षेत्रीय अभिकल्प कार्यालयों, पीएसपीसीएल एवं पंजाब सिंचाई विभाग के वितरण विंग में सेवाएं
प्रदान की है।
बीबीएमबी (परामर्शी) हेतु संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कैन्वैन्शन के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन पर स्वच्छ विकास प्रबंधन (सीडीएम) का कार्य किया एवं सीडीएम से संबंधित कार्यों के लिए संसाधन व्यक्तित्व रहे ।
पिछले 12 वर्षों के लिए बीबीएमबी में श्रेणी 3 व श्रेणी 4 कर्मचारियों के सभी कर्मचारियों की भर्ती के सौंपे गये कार्य का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया ।
पुरस्कार
कारपोरेट ग्रीनटैक एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार संबंधी विस्तृत नामिनेशन के कागजात न केवल जमा करवाने एवं उन पर विस्तार से चर्चा हेतु बीबीएमबी का प्रतिनिधित्व किया । परिणामस्वरूप बीबीएमबी को कारपोरेट ग्रीनटैक सीएसआर पुरस्कार-2011 के लिए प्रशिक्षण उत्कृष्टता
एवं सर्वश्रेष्ठ रणनीति श्रेणी में गोल्ड शील्ड प्रदान की गयी । 12वें वार्षिक ग्लोबल पर्यावरण ग्रीनटैक पुरस्कार अक्तूबर-2011 में उत्पादन (जल विद्युत) हेतु चौथे भारतीय वार्षिक पावर अवार्ड श्रेणी, पावर सैक्टर में गोल्ड शील्ड प्रदान की गयी ।