इंजी. विपिन गुप्ता
मुख्य अभियन्ता (पारेषण प्रणाली)
इंजी. विपिन गुप्ता (एचवीपीएनएल केडर) ने मुख्य अभियंता/पारेषण प्रणाली, बीबीएमबी, चंडीगढ़ के पद का कार्यभार दिनांक 24.03.2021 को ग्रहण किया।
योग्यता
वर्ष 1989 में REC कुरुक्षेत्र से B.Sc Engg/E&CE पास की।
अनुभव
इन्होने अपने career की शुरुवात मात्र 21 वर्ष की आयु में 1989 में erstwhile HSEB से की।
इनके पास बिजली क्षेत्र में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए 31 साल से अधिक का कुशल अनुभव है, जिसमे विद्युत ताप गृह का संचालन और रख-रखाव, विभिन्न सब-स्टेशन का संचालन और रख-रखाव, सब-स्टेशनों की Metering और Protection, नई परियोजनाओं की क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण,
सब-स्टेशनों और पारेषण नेटवर्क का निर्माण, EHV Transformer की मरम्मत और पर्यवेक्षण का गहरा व कुशल अनुभव, NCR क्षेत्र में 66kV और उससे अधिक capacity वाले सब-स्टेशन और पारेषण नेटवर्क के Design और Planning का अनुभव तथा पारेषण प्रणाली से संबन्धित कार्यो के अनुबंध/निविदाओं
को अंतिम रूप देना शामिल है।
जर्मनी और चाईना में पारेषण प्रणाली के विभिन्न Materials एवं equipments के निरक्षण का अनुभव भी है।