भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

विद्युत खंड

विद्युत खण्‍ड

सदस्‍य (विद्युत) के पश्‍चात संगठनात्‍मक अनुक्रम में आगे मुख्‍य अभियन्‍ता आते हैं, जो अधीक्षण अभियन्‍ताओं / निदेशकों / वरिष्‍ठ कार्यकारी अभियन्‍ताओं / उप-निदेशकों तथा सहायक अभियन्‍ताओं के सहयोग से सम्‍बन्धित कार्यालय के मुखिया हैं । विद्युत खण्‍ड में निम्‍नलिखित मुख्‍य अभियन्‍ता हैं, उनका मुख्‍य अधिकार क्षेत्र / उत्‍तरदायित्‍व नीचे दी गई सूची अनुसार वर्णित है :

  • इंजी. जगजीत सिंह

    इंजी. जगजीत सिंह मुख्‍य अभियन्‍ता (उत्‍पादन)

    इंजी. जगजीत सिंह

    इंजी. जगजीत सिंह

    मुख्‍य अभियन्‍ता (उत्‍पादन)

    इंजी. जगजीत सिंह ने दिनांक 07.03.2023 को बीबीएमबी में मुख्‍य अभियंता/उत्‍पादन का कार्यभार संभाला। इन्‍होनें दिनांक 16.09.1991 को पीएसपीसीएल (तत्‍कालीन पीएसईबी) में कार्यभार संभाला तथा 24 वर्षों तक थर्मल पावर प्‍लांट, 2.5 वर्षों तक जल विद्युत स्‍टेशनों, प्रवर्तन, एमएमटीएस, जेड के सी (जो पहले टीटीआई के नाम से जाना जाता था) पी एण्‍ड एम में कार्य किया । इन्‍होंने जर्मनी में एक वर्ष का पावर प्‍लांट का प्रशिक्षण भी प्राप्‍त किया है।  

  • इंजी. हरप्रीत सिंह मनोचा

    इंजी. हरप्रीत सिंह मनोचा मुख्‍य अभियन्‍ता (प्रणाली परिचालन)

    इंजी. हरप्रीत सिंह मनोचा

    इंजी. हरप्रीत सिंह मनोचा

    मुख्‍य अभियन्‍ता (प्रणाली परिचालन)
  • इंजी. रवि शेर सिंह

    इंजी. रवि शेर सिंह मुख्‍य अभियन्‍ता (पारेषण प्रणाली)

    इंजी. रवि शेर सिंह

    इंजी. रवि शेर सिंह

    मुख्‍य अभियन्‍ता (पारेषण प्रणाली)

    इंजी. रवि शेर सिंह

Back to Top