इंजी. जगजीत सिंह
मुख्य अभियन्ता (उत्पादन)
इंजी. जगजीत सिंह ने दिनांक 05-07-2024 को (सदस्य विद्युत), बीबीएमबी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पीएसपीसीएल (तत्कालीन पीएसईबी) में दिनांक 16-09-1991 को कार्यभार ग्रहण किया था।
शैक्षणिक योग्यता : पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चण्डीगढ़ से बीई (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
कार्य अनुभव : इन्होंने थर्मल विद्युत संयंत्रों में 24 वर्ष, हाइडल विद्युत केन्द्रों में ढाई वर्ष कार्य करने के साथ-साथ प्रवर्तन, एमएमटीएस जेडकेसी (जिसे पहले टीटीआई के नाम से जाना जाता था), पीएण्डएम में भी कार्य किया। इन्होंने जर्मनी
में विद्युत संयंत्र का 01 वर्ष का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।