इंजी. सर्वजीत सिंह डडवाल
मुख्य अभियन्ता (उत्पादन)
ई0 सर्बजीत सिंह डडवाल ने 24.9.2021 को मुख्य अभियंता/उत्पादन, बीबीएमबी, नंगल के रूप में कार्यभार संभाला । उनकी तत्काल पूर्ववर्ती पोस्टिंग उप मुख्य अभियंता, भाखड़ा विद्युत गृह परिमंडल बीबीएमबी, नंगल के पद पर हुई थी । वे जुलाई,
2017 से बीबीएमबी में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं ।
शैक्षणिक योग्यता: इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना से इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की ।
कार्य अनुभव: उन्होंने अपने 34 वर्षीय लंबे व्यवसायिक कैरियर में से 30 वर्षों (अभी भी जारी) का भारत व विदेशों की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया । उनका उत्कृष्ट कौशल विवरण निम्न अनुसार है:-
जेसीटी पोलिस्टर फाईबर: (पीएसईबी अब पीएसपीसीएल) में कार्य ग्रहण करने से पूर्व इन्होंने थापर ग्रुप के अंतर्गत पोलिस्टर फाईबर यूनिट में इरैक्शन, टेस्टिंग व कमिश्निंग के कार्य में सहायोगी रहे।
मुकेरियां हाईडल प्रोजैक्ट (पीएसपीसीएल के अधीन),
हाजीपुर (45 मै.वा.): अप्रैल 1991 से जुलाई 1997 तक ऑपरेशन एवं मेंटिनैंस का कार्य देखा।
रणजीत सागर बांध, शाहपुरकंडी
(पीएसपीसीएल के अधीन),
पठानकोट (600 मै.
वा.): जुलाई 1991 से फरवरी 2004 तक इरैक्शन, टेस्टिंग व कमिश्निंग के कार्य में सहयोगी रहे।
ताला आईड्रो प्रोजैक्ट, प्राधिकरण,
भुटान (1020 मै.वा.): फरवरी 2004 में जुलाई 2008 तक प्रतिनियुक्ति पर इस अतिविशेष परियोजना पर इरैक्शन, टेस्टिंग, कमिश्निंग, ऑपरेशन एवं मेंटीनैंस से
संबंधित कार्यों पर आसीन रहे।
गुरु गोविंद सिंह सुपरथर्मल प्लांट (पीएसपीसीएल),
रूपनगर (1260 मै.वा.): जुलाई, 2008 से अप्रैल 2011 तक प्रापण व मैट्रियल प्रबंधन का कार्य किया।
पनसागछू हाईड्रो प्रोजैक्ट प्राधिकरण-। भुटान
(1200 मै.वा.)
जुलाई, 2011 से अक्तूबर 2014 तक एवं एकबार पुन: प्रतिनियिुक्ति पर गए व टेंडर दस्तावेज तैयार करने विनिर्देशों, ई एण्ड एम पैकजो के लिए अनुबंध का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने, ई ओ टी क्रेनों का निर्माण, पहला और दूसरा एंबेंडमैंट कंपोनेंटस और इलैक्ट्री- मकैनिकल
पैकजों का निरीक्षण कार्य करने में सहभागी रहे।
उन्होंने 200 मैगावाट ईकाइयों की रेटिंग के लिए जनरेटर के साफ्ट के निरीक्षण के लिए
चीन का भी दौरा किया। 400 किलोवाट गैस इंसुलेटेड सिस्टम
(जीआईएस) इन्वेटमेंट प्रमोशन सैल पीएसपीसीएल,
पटियाला की और से निरीक्षण करने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा किया। उन्होंने
जुलाई 2017 तक बायोमास,
सोलर और हाईडल प्रोजैक्टस के पावर पर्चेज एग्रीमेंट (पीपीए)
का अनुभव प्राप्त किया।