इंजी. राकेश गुप्ता
मुख्य अभियन्ता (ब्यास बांध)
इंजी. राकेश गुप्ता ने 17 अप्रैल, 2025 को
मुख्य अभियंता, ब्यास डैम, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी),
तलवाड़ा के पद का कार्यभार ग्रहण किया।
6 सितंबर, 1971 को जन्मे इंजीनियर गुप्ता ने
अक्टूबर 1994 में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT),
जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 6 अगस्त, 1996 को
राजस्थान जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के रूप में की। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने राजस्थान के विभिन्न प्रमुख जल संसाधन परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उनकी प्रमुख नियुक्तियों में धौलपुर लिफ्ट सिंचाई योजना शामिल है,
जो एशिया की सबसे बड़ी पाईप नेटवर्क लिफ्ट सिंचाई परियोजना है और जिसकी
संवहन योग्य क्षेत्र (CCA) लगभग 50,000
हेक्टेयर है। इस परियोजना में उन्होंने डिज़ाइन,
क्रियान्वयन और प्रबंधन के महत्वपूर्ण कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया।
इंजी. गुप्ता को सिंचाई योजना निर्माण, नहरों के पुनर्वास,
सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना, तथा
अंतर्राज्यीय जल विवादों के समाधान में गहरा अनुभव प्राप्त है। उन्होंने
मध्यम एवं प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं की योजना, निर्माण एवं संचालन में विभिन्न क्षमताओं में कार्य करते हुए तकनीकी दक्षता एवं प्रशासनिक नेतृत्व प्रदर्शित किया है।
उन्होंने राजस्थान मरुस्थलीय क्षेत्र जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना (RWSRPD) तथा
यूरोपीय संघ राज्य साझेदारी कार्यक्रम (EUSPP) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए
परामर्शदाताओं की नियुक्ति एवं चयन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई।
अपने पूरे करियर में इंजि. राकेश गुप्ता ने सशक्त नेतृत्व,
तकनीकी सूझ-बूझ, तथा सतत जल संसाधन विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। बीबीएमबी तलवाड़ा में उनकी वर्तमान भूमिका उन्हें उत्तर भारत की एक प्रमुख जलाशय परियोजना की बागडोर सौंपती है,
जहां उनका व्यापक अनुभव अंतर्राज्यीय जल सहयोग तथा
बांध सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर लाभप्रद सिद्ध हो रहा है।