भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

सिंचाई खण्‍ड

सदस्‍य (सिंचाई) के उपरान्‍त संगठनात्‍मक ढांचे में आगे मुख्‍य अभियन्‍ता आते हैं, जो सम्‍बन्धित कार्यालयों के मुखिया होते हैं और अधीक्षण अभियन्‍ता / निदेशक / वारिष्‍ठ कार्यकारी अभियन्‍ता / उप-निदेशक तथा सहायक अभियन्‍ता इनकी सहायता करते हैं । सिंचाई खण्‍ड में निम्‍नलिखित प्रमुख अभियन्‍ता / मुख्‍य अभियन्‍ता हैं :

  • इंजी. राकेश गुप्ता

    इंजी. राकेश गुप्ता मुख्‍य अभियन्‍ता (ब्‍यास बांध)

    इंजी. राकेश गुप्ता

    इंजी. राकेश गुप्ता

    मुख्‍य अभियन्‍ता (ब्‍यास बांध)

    इंजी. राकेश गुप्ता ने 17 अप्रैल, 2025 को मुख्य अभियंता, ब्यास डैम, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), तलवाड़ा के पद का कार्यभार ग्रहण किया।

    6 सितंबर, 1971 को जन्मे इंजीनियर गुप्ता ने अक्टूबर 1994 में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की।

    उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 6 अगस्त, 1996 को राजस्थान जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के रूप में की। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने राजस्थान के विभिन्न प्रमुख जल संसाधन परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

    उनकी प्रमुख नियुक्तियों में धौलपुर लिफ्ट सिंचाई योजना शामिल है, जो एशिया की सबसे बड़ी पाईप नेटवर्क लिफ्ट सिंचाई परियोजना है और जिसकी संवहन योग्य क्षेत्र (CCA) लगभग 50,000 हेक्टेयर है। इस परियोजना में उन्होंने डिज़ाइन, क्रियान्वयन और प्रबंधन के महत्वपूर्ण कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया।

    इंजी. गुप्ता को सिंचाई योजना निर्माण, नहरों के पुनर्वास, सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना, तथा अंतर्राज्यीय जल विवादों के समाधान में गहरा अनुभव प्राप्त है। उन्होंने मध्यम एवं प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं की योजना, निर्माण एवं संचालन में विभिन्न क्षमताओं में कार्य करते हुए तकनीकी दक्षता एवं प्रशासनिक नेतृत्व प्रदर्शित किया है।

    उन्होंने राजस्थान मरुस्थलीय क्षेत्र जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना (RWSRPD) तथा यूरोपीय संघ राज्य साझेदारी कार्यक्रम (EUSPP) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए परामर्शदाताओं की नियुक्ति एवं चयन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई।

    अपने पूरे करियर में इंजि. राकेश गुप्ता ने सशक्त नेतृत्व, तकनीकी सूझ-बूझ, तथा सतत जल संसाधन विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। बीबीएमबी तलवाड़ा में उनकी वर्तमान भूमिका उन्हें उत्तर भारत की एक प्रमुख जलाशय परियोजना की बागडोर सौंपती है, जहां उनका व्यापक अनुभव अंतर्राज्यीय जल सहयोग तथा बांध सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। 

  • इंजी. बिजेंद्र सिंह नारा

    इंजी. बिजेंद्र सिंह नारा मुख्‍य अभियन्‍ता (ब्‍यास सतलुज लिंक)

    इंजी. बिजेंद्र सिंह नारा

    इंजी. बिजेंद्र सिंह नारा

    मुख्‍य अभियन्‍ता (ब्‍यास सतलुज लिंक)
    इंजी. बिजेंद्र सिंह नारा
    मुख्‍य अभियन्‍ता (ब्‍यास सतलुज लिंक)
    ई. बिजेन्‍द्र सिंह नारा ने 10 जुलाई 2020 को ब्‍यास सतलुज लिंक, परियोजना भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड, सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश में मुख्य अभियंता के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले उन्होंने हरियाणा सिंचाई विभाग, पंचकुला के अधीक्षण अभियन्‍ता के रूप में काम किया।
    शैक्षणिक योग्‍यता :
    स्‍नातक अभियान्त्रिकी (सिविल)
    अनुभव:
    विभाग में विभिन्‍न पदों पर लगभग 24 वर्षों के पदस्‍थापन के दौरान जैसे सहायक अभियन्‍ता, कार्यकारी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के बतौर के बतौर हेड कम क्रोस रैग्‍यूलेटर पुलों एवं नहर संरचनाओं के निर्माण से सम्‍बन्धित सभी प्रकार के कार्य करवाये गये एवं नहरों के संचालन से सम्‍बन्धित कार्य भी बखूबी निभाया।
    उप‍लब्धियां:
    इन्‍होने दक्षिण हरियाणा में तेजी से गिर रहे भू जलस्‍तर को उपर उठाने के लिए सरकार व नहर विभाग द्वारा योजनाएं तैयार की है। इन्‍होने भिवानी में कार्यभार सम्‍भालने के बाद जीर्ण शीर्ण नहरों की मुरम्‍मत करवाकर नया जीवनदान दिया। इनमें कई नहरें तो अपना अस्तित्‍व ही खो चुकी थी। कई ऐसे पम्‍प हाउस की मुरम्‍मत करवाई जिनमें पानी गए हुए अर्सा बीत चुका था। जिससे इलाके में गर्मियों में भी सुखे के हालात उत्‍पन्‍न नहीं हुए। तीन दर्जन से अधिक नहरों के आखिरी छोर तक बहुत समय के बाद पानी पहुंचाया गया और कुछ एक नहरों में पहली बार अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाया गया जोकि एतिहासिक था। इनकी सेवाओं को देखते हुए हरियाणा के वित्‍त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने इन्‍हे 2017 में स्‍वतन्‍त्रता दिवस के अवसर पर सम्‍मानित किया।

  • इंजी.चरणप्रीत सिंह

    इंजी.चरणप्रीत सिंह मुख्‍य अभियन्‍ता (भाखडा बांध)

    इंजी.चरणप्रीत सिंह

    इंजी.चरणप्रीत सिंह

    मुख्‍य अभियन्‍ता (भाखडा बांध)

    इंजी.चरणप्रीत सिंह, पी.एस.ई.-1

    मुख्‍य अभियन्‍ता/भाखड़ा बांध 

    ईंजी. चरणप्रीत सिंह जी का जन्‍म 1973 मे हुआ तथा इन्‍होने बी. टैक सिविल इंजीनियरिंग गोल्‍ड मैडल के साथ आर.ई.सी. (अब NIT) जालंधर से की और मास्‍टर ऑफ इंजीनियरिंग (एम.ई.) स्‍ट्रक्‍चर ऑनर्स के साथ TIET पटियाला से की है।

    इन्‍होंने पंजाब सिंचाई विभाग में उपमण्‍डल अधिकारी के रूप में अगस्‍त,1999 में पदभार ग्रहण् किया और बीबीएमबी में तैनाती मिली तथा तब से यें बीबीमएबी में ही कार्यरत हैं और डिजाइन, विभिन्‍न हाइड्रो स्‍ट्रक्‍चर्ज के तकनीकी समाधान, बांधों के इन्‍स्ट्रूमैंटल डेटा के विश्‍लेषण, अवसादन अध्‍ययन एवं गाद प्रबंधन, भारतीय मानक ब्‍यूरो (बी.आई.एस.) कोड अपडेशन, बांध सुरक्षा मुददों, ड्रिप सम्‍बन्‍धी कार्यों, नंगल बांध एवं नंगल हाईडल चैनल का संचालन, 65 वर्ष से भी ज्‍यादा पुराने हाइड्रो स्‍ट्रक्‍चर की विशेष मरम्‍मत, बीबीएमबी के भागीदार राज्‍यों की पानी की आवश्‍यकता को पूरा करने हेतू भाखड़ा एवं पोंग जलाशयों के संचालन एवं विनियम जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों/कार्यों में इनका लगभग 24 वर्षों का अनुभव है।इन्‍होंने नंगल हाईड्रल चैनल (एन.एच.सी) की तकनीकी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की और राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न तकनीकी आलेख प्रस्‍तुत किए। इन्‍होनें जून 2019 के दौरान कनाड़ा तथा जून 2023 के दौरान स्‍वीड़न मे आयोजित आई.सी.ओ.एल.डी. की वार्षिक बैठक में भी भाग लिया। इन्‍हें बीबीएमबी में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए चैयरमैन के विशेष मैडल से दो बार सम्‍मानित किया गया है।

    इन्‍होनें निदेशक/ जल विनियम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डाउनसट्रीम लाभों का उपयोग कर तथा दोनों जलाशयों से बहिर्वाह को उत्‍कृष्‍ट रूप से नियंत्रित करके अंतरराष्‍ट्रीय सीमाओं के नीचे पानी की बर्बादी को रोका। इन्‍हें दिनांक 3.11.2021 को मुख्‍य अभियन्‍ता/ भाखड़ा बांध का प्रभार सौंपा गया है तथा इन्‍हें आगे दिनांक 19.12.2022 को मुख्‍य अभियन्‍ता/ भाखड़ा बांध के रूप में पदोन्‍नत किया गया। इनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में है।

Back to Top