इंजी.चरणप्रीत सिंह
मुख्य अभियन्ता (भाखडा बांध)
इंजी.चरणप्रीत सिंह, पी.एस.ई.-1
मुख्य अभियन्ता/भाखड़ा बांध
ईंजी. चरणप्रीत सिंह जी का जन्म 1973 मे हुआ तथा इन्होने बी. टैक सिविल इंजीनियरिंग गोल्ड मैडल के साथ आर.ई.सी. (अब NIT) जालंधर से की और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एम.ई.) स्ट्रक्चर ऑनर्स के साथ TIET पटियाला से की है।
इन्होंने पंजाब सिंचाई विभाग में उपमण्डल अधिकारी के रूप में अगस्त,1999 में पदभार ग्रहण् किया और बीबीएमबी में तैनाती मिली तथा तब से यें बीबीमएबी में ही कार्यरत हैं और डिजाइन, विभिन्न हाइड्रो स्ट्रक्चर्ज के तकनीकी समाधान, बांधों के इन्स्ट्रूमैंटल डेटा
के विश्लेषण, अवसादन अध्ययन एवं गाद प्रबंधन, भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) कोड अपडेशन, बांध सुरक्षा मुददों, ड्रिप सम्बन्धी कार्यों, नंगल बांध एवं नंगल हाईडल चैनल का संचालन, 65 वर्ष से भी ज्यादा पुराने हाइड्रो स्ट्रक्चर की विशेष मरम्मत, बीबीएमबी के
भागीदार राज्यों की पानी की आवश्यकता को पूरा करने हेतू भाखड़ा एवं पोंग जलाशयों के संचालन एवं विनियम जैसे विभिन्न क्षेत्रों/कार्यों में इनका लगभग 24 वर्षों का अनुभव है।इन्होंने नंगल हाईड्रल चैनल (एन.एच.सी) की तकनीकी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की और राष्ट्रीय एवं
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न तकनीकी आलेख प्रस्तुत किए। इन्होनें जून 2019 के दौरान कनाड़ा तथा जून 2023 के दौरान स्वीड़न मे आयोजित आई.सी.ओ.एल.डी. की वार्षिक बैठक में भी भाग लिया। इन्हें बीबीएमबी में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए चैयरमैन के विशेष मैडल से
दो बार सम्मानित किया गया है।
इन्होनें निदेशक/ जल विनियम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डाउनसट्रीम लाभों का उपयोग कर तथा दोनों जलाशयों से बहिर्वाह को उत्कृष्ट रूप से नियंत्रित करके अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के नीचे पानी की बर्बादी को रोका। इन्हें दिनांक 3.11.2021 को मुख्य अभियन्ता/
भाखड़ा बांध का प्रभार सौंपा गया है तथा इन्हें आगे दिनांक 19.12.2022 को मुख्य अभियन्ता/ भाखड़ा बांध के रूप में पदोन्नत किया गया। इनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में है।