इंजी. कमलजीत सिंह
मुख्य अभियन्ता (भाखडा बांध)
इंजी कमलजीत सिंह ने पंजाब जल स्त्रोत विभाग चण्डीगढ से स्थानांतरण उपरान्त दिनांक
04/06/2020 को भाखड़ा बांध परियोजना के मुख्य अभियन्ता का पदभार ग्रहण किया। वर्ष 1985 में उन्होंने गुरू नानक इंजीनियरिंग कालेज लुधियाना से बी.एस.सी.(सिविल इंजीनियरिंग) और वर्ष 1986 में पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चण्डीगढ़ से
मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (हाइड्रोलिक्स एंड इरीगेशन) की डिग्री पास की।
इनका अध्यापन एवं जल स्त्रोत विभाग में विभिन्न पदों पर जिसमें- शिक्षण, डिजाइन एवं डैम कंस्ट्रक्शन, पावर प्लांट, हैड रैगूलेटर, जल निकासी कार्यों, नहरों, नलकूप इत्यादि शामिल हैं में 33 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव।
अनुभव का ब्यौरा निम्नानुसार है:-
1 पंजाब अभियंत्रिकी कालेज चण्डीगढ़ में (वर्ष 1986 से 1988 तक ) दो वर्ष तक प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दी हैं ।
2 रणजीत सागर बांध अभिकल्प संगठन (पावर प्लॉंट डिजाइन) में छ: वर्ष (वर्ष 1989-1995) तक सहायक अभिकल्प अभियन्ता (ए.डी.ई.) के रूप में कार्यरत रहे।
3 आनंदपुर साहिब हाईडल चैनल के एस.डी.ओ. के रूप में 10 वर्ष (वर्ष 1995 से 2005) तक कार्यरत रहे और इस दौरान आनंदपुर साहिब हाईडल चैनल के परिचालन के नियमन एवं अनुरक्षण का कार्य बखूवी निभाया ।
4 वर्ष 2005-2007 तक 02 वर्षों के लिये एस. डी. ओ./ जल निकासी मोहाली एवं आन्दपुर साहिब के रूप में सेवाएं दी और इस दौरान बाढ़ बचाव एवं जल निकासी कार्य किए ।
5 ब्यास बांध परियोजना, बीबीएमबी तलवाड़ा टाउनशिप में एक वर्ष (वर्ष 2007-08 तक) अधीक्षक, प्राप्ति एवं केन्द्रीय भण्डार मण्डल में सेवारत रहे ।
6 मानसा, रामपुराफुल एवं पठानकोट में पंजाब जल स्त्रोत प्रबन्धन एवं विकास निगम में दो वर्ष (2008-2010) डिविजनल इंजीनियर (डी.ई.) के रूप में सेवाएं दी और वाटर कोर्सिस एवं डीप ट्यूब-वैल्ज के निर्माण का कार्य किया।
7 रोपड़ तथा फिरोजपुर में जल निकासी (ड्रेनेज) विभाग में कार्यकारी अभियन्ता के रूप में एक वर्ष (2010 से 2011) तक कार्यरत रहे और विभिन्न बाढ़ बचाव एवं जल निकासी कार्य किए।
8 पंजाब सिंचाई विभाग के मुख्यालय की सिंचाई शाखा में कार्यकारी अभियन्ता कोड्स के रूप में तीन वर्षों (2012 से 2015) तक कार्यरत रहे ।
9 वर्ष 2015-2016 में एक वर्ष तक कार्यकारी अभियन्ता–डिस्चार्ज डिवीजन मोहाली के रूप मे सेवाएं दी। इस दौरान विभिन्न नदियों/नहरों में डिस्चार्ज की मात्रा मापने तथा नहरों, बांधों आदि में पानी के डिस्चार्ज को मापने हेतू उपकरण स्थापित करने का
दायित्व निभाया। इसी दौरान एच पी-।। प्रोजेक्ट के तहत इन्होंने सेक्टर-68 में डाटा सेन्टर एवं कार्यालय भवन को पूरा कराया ।
10 वर्ष 2016 से 2018 तक दो वर्ष पंजाब जल स्त्रोत प्रबन्धन निगम में अधीक्षण अभियन्ता के रूप में सेवाएं दी और ट्यूवेलज़ लगाने तथा चलाने का कार्य कुशलतापुर्वक किया ।
11 दो बर्षों तक (2018-20) पंजाब जल संसाधन विभाग में निदेशक निगरानी के रूप में कार्यरत रहे और इस दौरान वर्ष 2019-20 में एक वर्ष तक शाहपुर कण्डी डैम प्रोजेक्ट के डायरेक्टर प्लांट डिजाइन इन्सपैक्शन एवं क्वालिटी कंट्रोल का अतिरिक्त कार्य भी किया
। उक्त अवधि में इन्होंने निर्माणाधीन शाहपुर कण्डी डैम के निरीक्षण एवं गुणवत्ता नियन्त्रण का कार्य कुशलतापूर्वक किया ।
12 शाहपुर कण्डी डैम डिजाइन एवं रणजीत सागर डैम डिजाइन के मुख्य अभियन्ता के रूप में दिनांक 12-05-2020 से 03-06-2020 तक कार्यरत रहे ।