भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

पौंग विद्युत गृह

पौंग बांध एक अर्थ कोर शैल टाइप का बांध है तथा यह विद्युत गृह छ: पेनस्‍टाक्‍स प्रत्‍येक 5.025 मीटर डाय नीचे की ओर स्‍टीलिंग बेसिन में अवस्थित हैं। यह परियोजना अपने विद्युत केन्‍द्रों से कुल 396 मेगावाट (6x66 मेगावाट ) विद्युत उत्‍पन्‍न करती है।

Pong Power House

पौंग बांध

बांध का प्रकार अर्थ-कोर ग्रैवल शेल
बांध के शीर्ष पर उत्‍थापन ई.एल. 435.86 मीटर (1,430 फीट)
आवह क्षेत्र 12,560 वर्ग कि.मी. (4,850 वर्ग मील)
अधिकतम जलाशाय स्‍तर ई.एल.433.12 मीटर (ई.एल. 1,421 फीट)
सकल भण्‍डारण क्षमता 8570 मिलियन क्‍यूमेक्‍स (6.95 मिलि‍यन एकड़ फीट)
सजीव संग्रहण क्षमता 7290 मिलियन क्‍यूमेक्‍स (5.91 मिलि‍यन एकड़ फीट)

नदी निर्गम (कृषि)

निर्गमों की संख्या 4 (प्रत्येक टनल में दो)
गेट का प्रकार स्लाईड गेट
प्रत्येक गेट के द्वारा अधिकतम डिस्‍चार्ज 253 क्‍यूमेक्‍स (8925 क्‍यूसेक)

स्पिलवे

स्पिलवे का प्रकार अधिप्रवाह जलप्रपात द्वार
स्पिलवे द्वार 14.48 मीटर x 12.344 मीटर के छ रेडियल द्वार
स्पिलवे के माध्‍यम से अधिकतम 12,375 क्‍यूमेक्‍स (4,37,000 क्‍यूसेक)

विद्युत संयंत्र

ईकाइयों की संख्या 6
अधिष्ठापित क्षमता 396 मेगावाट
(6 x 66 मेगावाट)
टरबाईन का प्रकार वर्टिकल शॉफ्ट, फ्रांसिसी टाईप
गति 166.7 आर.पी.एम.
Back to Top