सौर विद्युत संयंत्र
रूफ टाप सोलर
पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने के लिए, बीबीएमबी ने सौर ऊर्जा उत्पादन में कदम रखा है और अपने 71 गैर-आवासीय भवनों में 3.375 मेगावाट रूफटॉप सौर विद्युत संयंत्रों (एसपीपी) चालू किए हैं।
फ्लोटिंग सौलर
बीबीएमबी नंगल बांध जलाशय के नजदीक गॉव नैला जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में 15 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना स्थापित कर रहा है। एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को नंगल बांध में बीओओ आधार पर 25 वर्षों के लिए ₹3. 26/ यूनिट के स्तरीकृत टैरिफ
पर 15 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करने का कार्य सौपा है। फर्म के साथ पीपीए जल एवं भूमि पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। भाखड़ा बांया किनारा स्विचयार्ड में 33 केवी अंडरग्राउंड और ओवरहेड लाइन, 33/66 केवी ट्रांसफार्मर और 66 केवी अंडरग्राउंड
केबल हेतु फ्लोटिंग सौर उपकेन्द्र 33 केवी गैन्ट्री से 66 केवी तक, 33/66 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण हेतु कार्य आदेश जारी किया गया है। परियोजना के मई 2024 में चालू होने की संभावना है।
ग्राउंड माउंटेड सोलर
• बीबीएमबी अपने परियोजना स्थलों पर 2.63 रुपये प्रति यूनिट के निर्धारित टैरिफ पर बी ओ ओ आधार पर 18 मेगावाट के ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा संयंत्रों के निष्पादन की प्रक्रिया में है । बीबीएमबी और मैसर्स एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
(एसजीईएल) के बीच दिनांक 08.09.2023 को पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सौर ऊर्जा उपकेन्द्रों तक ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गई है। परियोजना के सितम्बर 2024 तक चालू होने की संभावना है।
• इसके अलावा, बीबीएमबी अपने उपकेन्द्रों पर 11.5 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सौर संयंत्रों का कैपेक्स मोड पर निष्पादन करने जा रहा है। आशय पत्र दिनांक 14.11.2023 को जारी कर दिया गया है। इन परियोजनाओं के अगले वित्तीय वर्ष
में क्रियान्वित होने की संभावना है।