देहर विद्युत गृह
देहर विद्युत गृह प्रतिरोधी भण्डारण वाली रन-ऑफ-द-रिवर स्कीम है। यह प्रतिष्ठित विद्युत गृह एक लम्बी जल संचालक प्रणाली का चरम बिन्दु कलमीनेशन है, जिसमें दो टनल तथा एक ओपन हाईडल चैनल सम्मिलित है, जो ब्यास एवं सतलुज की शक्तिशाली नदियों को जोड़ती है। धातु
कर्मीय रूकावटों के अतिरिक्त, भारी गाद के कारण इस विद्युत गृह का परिचालन और अनुरक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है, जिसमें इसकी दो मशीनों का पूंजीगत अनुरक्षण प्रतिवर्ष नियमित रूप से करना पड़ता है। यह परियोजना अपनी मशीनों से कुल 990 मेगावाट विद्युत उत्पन्न
करती है।