भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

देहर विद्युत गृह

देहर विद्युत गृह प्रतिरोधी भण्‍डारण वाली रन-ऑफ-द-रिवर स्‍कीम है। यह प्रतिष्ठित विद्युत गृह एक लम्‍बी जल संचालक प्रणाली का चरम बिन्‍दु कलमीनेशन है, जिसमें दो टनल तथा एक ओपन हाईडल चैनल सम्‍मिलित है, जो ब्‍यास एवं सतलुज की शक्तिशाली नदियों को जोड़ती है। धातु कर्मीय रूकावटों के अतिरिक्‍त, भारी गाद के कारण इस विद्युत गृह का परिचालन और अनुरक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है, जिसमें इसकी दो मशीनों का पूंजीगत अनुरक्षण प्रतिवर्ष नियमित रूप से करना पड़ता है। यह परियोजना अपनी मशीनों से कुल 990 मेगावाट विद्युत उत्‍पन्‍न करती है।

Dehar Power House

पंडोह बांध

बांध का प्रकार अर्थ-कम-रॉक-फिल
गहरी नींव के ऊपर की ऊचांई 76.2 मीटर (250 फीट)
भूकम्पीय स्थिति उच्‍च भूकम्‍प क्षेत्र में अवस्थित
अधिकतम जलाशाय स्‍तर ई.एल. 896.42 मीटर (2941 फीट)
सकल भण्‍डारण क्षमता 41 मिलियन क्‍यूमेक्‍स (33,240 एकड़ फीट)

डायवर्जन टनल

सुरंगों की संख्‍या 1
लम्‍बाई 644.15 मीटर (2178.96 फीट)
डिस्‍चार्ज 563.5 क्‍यूमेक्‍स (19,900 क्‍यूसेक)

विद्युत संयंत्र

अधिष्‍ठापित क्षमता 990 मेगावाट (6 x 165 मेगावाट)
टरवाइन की किस्‍म वर्टिकल शॉफ्ट, फ्रांसिसी टाईप
गति 300 आर.पी.एम.
Back to Top