भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

शर्त अभिगम्यता वक्तव्य

हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्व है कि भाखड़ा ब्‍यास प्रबंध बोर्ड वेबसाइट उपयोग, प्रोद्योगिकी या क्षमता के बावजूद सभी उपयोगकर्त्‍ताओं के लिए सुलभ है। इसे अपने आगंतुकों को अधिकतम सुगमता और उपयोगिता प्रदान करने के उद्देश्‍य से बनाया गया है। परिणामस्‍वरूप इस वेबसाइट को विभिन्‍न उपकरणों जैसे डेस्‍कटाप/ लैपटॉप कम्‍प्‍यूटरों, वेब- सक्षम मोबाइल उपकरणों इत्‍यादि से देखा जा सकता है।

हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्‍तम प्रयास किए हैं कि इस वेबसाइट की सभी सूचनाएं विकलांग लोगों के लिए सुलभ हों । उदाहरण के लिए दृश्‍य विकलांगता वाला एक उपयोगकर्त्‍ता सहायक वेबसाइटों, जैसे स्‍क्रीन रीडर और स्‍क्रीन मैग्‍नीफायर का उपयोग करके इस वेबसाइट तक पहुंच सकता है।

हमारा उद्देश्‍य मानकों की शिकायत और प्रयोज्‍य और सार्वभौमिक डिजाइन के सिद्धान्‍तों का अनुपालन करना है, जो इस वेबसाइट के सभी आंगुतकों की मदद करे।

यह वेबसाइट भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशा निर्देशों को पूरा करने के लिए XHTML 1.0 ट्रांजिशनल का उपयोग करके डिजाइन की गई है और निधार्रित वेब सामग्री विश्वसनीयता दिशानिर्देश ( डब्‍ल्‍यूसीएजी ) 2.0 के स्‍तर ‘ए ‘ का पालन करती है। वेबसाइट में जानकारी का एक हिस्‍सा बाहरी वेबसाइटों के लिंक के माध्‍यम से भी उपलब्‍ध कराया जाता है।

बाहरी वेबसाइट्स को संबधित विभागों द्वारा बनाए रखा जाता है, जो इन साइटों को सुलभ बनाने के लिए उत्‍तरदायी है। भाखड़ा ब्‍यास प्रबंध बोर्ड विकलांग व्‍यक्तियों के लिए अपनी वेबसाइट को सुलभ बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है, हालांकि वर्तमान में पोर्टेबल डाक्‍युमेंट फार्मेट (पी.डी.एफ ) फाइलें सुलभ नही है। इसके अतिरिक्‍त हिन्‍दी भाषा में दी गई जानकारी भी सुलभ नही है।

Back to Top