Bhakra Beas Management Board

Bhakra Beas Management Board
Search

बीबीएमबी ने 2023-24 में निर्धारित उत्‍पादन लक्ष्‍य को किया पार।

भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड  (बीबीएमबी) ने वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए केन्‍द्रीय विद्युत प्राधिकरण  (सीईए) द्वारा निधार्रित वार्षिक उत्‍पादन लक्ष्‍य को प्रभावशाली ढ़ग से पार करते हुए 20.06% अधिक उत्‍पादन करके एक सराहनीय उपलब्धि अर्जि‍त की है। विभिन्‍न चुनौतियों को पार करते हुए, बीबीएमबी के विद्युत गृहों ने 11,545.705 मिलियन यूनिट (एम यू ) विद्युत उत्‍पादन किया जो कि 9700  एम यू के निर्धारित लक्ष्‍य से 1945.705 एम यू अधिक है।

      इस उपलब्धि में प्रतिष्ठित भाखड़ा बांध ने 5748.49 एमयू उत्‍पादन करके 4600 एमयू के निर्धारित लक्ष्‍य से 24.98% अधिक उत्‍पादन को प्रभावशाली तरीके से पार करते हुए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी प्रकार, पोंग बांध ने भी 1100 एमयू के निर्धारित लक्ष्‍य के विरूद्ध 1806.14 एमयू का अधिक उत्‍पादन करके 64.27%  की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्‍त गंगूवाल और कोटलाविद्युत गृहों ने 1000 एमयू के निर्धारित लक्ष्‍य के विरूद्ध 1221.5 एमयू उत्‍पादन करके लक्ष्‍य से 22.15% अधिक उत्‍पादन करके इस सफलता में इजाफा किया । ये उपलब्धियां राष्ट्रीय लक्ष्‍यों के प्रति बीबीएमबी की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

      बीबीएमबी ने पूरे वित्‍त वर्ष में अपने विद्युत गृहों की 99.04%  की असाधारण संचयी संयंत्र उपलब्‍धता को बनाए रखा। हालांकि इसी अवधि के लिए पारेषण की 99.65% की अनुकरणीय उपलब्‍धता विद्युत उत्‍पादन और पारेषण में बीबीएमबी की विश्‍वसनीयता के प्रति दृढ निष्‍ठा और दक्षता को दर्शाती है।

      वित्‍त वर्ष 2023-24 की 29 जुलाई को एतिहासिक उपलब्धि एक उल्‍लेखनीय विशेषता थी। जब बीबीएमबी ने एक ही दिन में 62.526 एमयू का रिकार्ड तोड़ उत्‍पादन किया । यह मील का पत्‍थर बीबीएमबी विद्युत संयंत्रों द्वारा उसी दिन 2784 मेगावाट का सर्वकालिक हाइ-पीक उत्‍पादन द्वारा प्राप्‍त किया गया था ।

      बीबीएमबी निष्‍पादन अपेक्षाओं से आगे निकलकर सतत् और विश्‍वसनीय विद्युत समाधान प्रदान करने के लिए आगे रहता है। बोर्ड इस उल्‍लेखनीय सफलता में कर्मचारियों , भागीदारों और समुदायों सहित पणधिारियों का उनके अटूट समर्थन और योगदान के लिए हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करता है।

Back to Top