भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड
सर्च

संगठनात्मक पदानुक्रम

बीबीएमबी क्रमश: बीबीएमबी के सिंचाई एवं विद्युत खण्डों के मुखिया, जो एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो पूर्ण कालिक सदस्यों अर्थात सदस्य (सिंचाई) तथा सदस्य (विद्युत) के नेतृत्व में है। वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी बोर्ड के वित्त एवं लेखा विंग के प्रमुख हैं।

सचिव एवं विशेष सचिव बोर्ड के सामान्‍य कार्यों में बीबीएमबी के अध्‍यक्ष तथा पूर्ण-कालिक सदस्‍यों की मदद करते हैं।

इसके बाद, बिजली और सिंचाई के खंडों का संगठनात्मक पदानुक्रम में आगे मुख्‍य अभियन्‍ता आते हैं, जो अधीक्षण अभियन्‍ता/निदेशक, वरिष्‍ठ कार्यकारी अभियन्‍ता/उप निदेशकों और सहायक अभियन्‍तओं के सहयोग से सम्‍बन्धित कार्यालयों के मुखिया हैं।  

  • इंजी. नंद लाल शर्मा

    इंजी. नंद लाल शर्माअध्‍यक्ष

    इंजी. नंद लाल शर्मा

    इंजी. नंद लाल शर्मा

    अध्‍यक्ष

    श्री नंद लाल शर्मा एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रंबंध निदेशक है। वह एसजेवीएन अरूण-3 पावर डेवलपमेंट कम्‍पनी, नेपाल, एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड, बिहार एवं एसजेवीएन ग्रीन एनेर्जी लिमिटेड के भी अध्‍यक्ष है।

    श्री नंद लाल शर्मा ने एमबीए और एमएससी की डिग्री प्राप्‍त की है। उन्‍होंने इंटरनेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ पब्लिक इंटरप्राइेजज (आई सी पी ई), यूनिवर्सिटी ऑफ लुब्लियान, स्‍लोवेनिया (यूरोप) से एमबीए किया है। ये डॉ. वाई.एस.परमार बागबानी एवं वानिकी विश्‍वविघालय, नौणी, सोलन हिमाचल प्रदेश के पूर्व छात्र भी रहे है।

    श्री नंद लाल शर्मा ने वर्ष 1989 में प्रतिष्ठित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं करना आरंभ किया। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं में अपने कार्यकाल के दौरान इन्‍होंने सहायक आयुक्‍त, सब-डीविजनल मजिस्‍ट्रेट, विशेष सचिव (जीएडी), निदेशक आयुर्वेद, विशेष सचिव (स्‍वास्‍थय) और सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्‍य विद्युत बोर्ड जैसे विभिन्‍न प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

    इन्‍होंने 2008 में एसजेवीएन में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्‍हें निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन के रूप में चुना गया और उन्‍होनें 22 मार्च 2011 से नवम्‍बर 2017 तक इस पद पर कार्य किया। मानव संसाधन में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्‍होंने कई मानव संसाधनो पहलों की परिकल्‍पना की और उन्‍हें सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया। वह एसजेवीएन फाउंडेशन के अध्‍यक्ष भी थे, जो कंपनी के सीएसआर कार्यक्रमों के क्रियान्‍वयन और योजना के लिए जिम्‍मेदार थे। उन्‍होंने इस दृढ़ विश्‍वास के साथ फाउंडेशन का नेतृत्‍व किया कि किसी संगठन का विकास तभी सार्थक है जब इसे समाज के साथ साझा किया जाए।

    श्री नंद लाल शर्मा ने दिसम्‍बर 2017 में एसजेवीएन के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। उन्‍होनें एसजेवीएन को भारत और विदेशों में तेजी से विकास की ओर अग्रसर किया है। कम्‍पनी का पोर्टफोलियों 2017 में लगभग 5200 मेगावाट से बढ़कर वर्तमान में लगभग 46,879 मेगावाट हो गया है। उन्‍होनें हाइड्रो, थर्मल, सोलर विंड, ट्रांसमिशन, कंसल्‍टेंसी और पावर ट्रेडिंग के क्षेत्र में एसजेवीएन के विस्‍तार और विविधीकरण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रशासन और विद्युत क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ श्री नंद लाल शर्मा में चुनौतियों को अवसरों में बदलने की जन्‍मजात क्षमता है। उन्‍होनें एसजेवीएन को 2023-24 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट क्षमता के अपने सांझा दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में नेतृत्‍व किया है। उनके नेतृत्‍व में, एसजेवीएन ऊर्जा के सभी क्षेत्रों में काम करने वाली पूरी तरह से विविध अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कंपनी में बदल गया है।  

  • सदस्य सिंचाई

    सदस्य सिंचाईसदस्‍य (सिंचाई)

    सदस्य सिंचाई

    सदस्य सिंचाई

    सदस्‍य (सिंचाई)
  • इंजी. अमरजीत सिंह जुनेजा

    इंजी. अमरजीत सिंह जुनेजासदस्‍य (विद्युत)

    इंजी. अमरजीत सिंह जुनेजा

    इंजी. अमरजीत सिंह जुनेजा

    सदस्‍य (विद्युत)

    श्री अमरजीत सिंह जुनेजा ने दिनांक 19.06.2023 को सदस्‍य (विद्युत) बीबीएमब के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व दिनांक 02.12.2022 से इनकी तैनाती मुख्‍य अभियंता/प्रणाली परिचालन, बीबीएमबी चण्‍डीगढ़ के रूप में थी। बीबीएमबी में कार्यभार ग्रहण करने से पहले ये मुख्‍य अभियंता/एचआरडी, पीएसपीसीएल में कार्यरत थे।

    कार्य अनुभव

    इंजी. अमरजीत सिंह जुनेजा ने दिनांक 02.11.1989 को सहायक अभियंता के रूप में पदभार संभाला तथा दिनांक 02.02.2006 को वरिष्‍ठ कार्यकारी अभियंता पदोन्रत हुए और दिनांक 26.12.2017 को पीएसपीसीएल में बतौर अधीक्षण अभियंता पदोन्रत हुए/ इन्‍होंने 32 वर्षों तक (02.11.1989 से 09.12.2021 तक) गुरू गोविन्‍द सिंह सुपर थर्मल प्‍लांट (जीजीएसएसटीपी) में कार्य किया है। उस दौरान इन्‍होंने परिचालन, मैकेनिकल ऑक्‍स डिवीजन के अंतर्गत उपकरणों का अनुरक्षण, इन्‍ट्रूमेंट उपकरणों का नियंत्रण एवं अनुरक्षण, एटीआर एस प्रणाली का अनुरक्षण, वायवीय प्रणाली का परिचालन एवं अनुरक्षण, ईंधन प्रबंधन प्रणाली के साथ विभिन्‍न माप उपकरणों और संबंधित कार्यों का संचालन एवं अनुरक्षण, संयंत्र की दक्षता तथा प्रशिक्षण प्रकोष्‍ठ जैसे महत्‍वपूर्ण कार्य किए हैं। इन्‍होने दिनांक 10.12.2021 को पीएसपीसीएल पटियाला मे मुख्‍य अभियंता/एचआरडी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया तथा स्‍थानांतरण/पदोन्नति, पूछताछ, सभी श्रेणियों की भर्ती तथा तकनीकी/गैर-तकनीकी कार्मिकों के प्रशिक्षण सहित मानव संसाधन से संबंधित सभी दायित्‍वों का निर्वहन किया।  

       

  • श्री मोहम्‍मद अफज़ल

    श्री मोहम्‍मद अफज़लसदस्‍य, भारत सरकार

    श्री मोहम्‍मद अफज़ल

    श्री मोहम्‍मद अफज़ल

    सदस्‍य, भारत सरकार

    संयुक्त सचिव (जल) विद्युत मंत्रालय

  • श्री ए.के.पाल

    श्री ए.के.पालसदस्‍य, भारत सरकार

    श्री ए.के.पाल

    श्री ए.के.पाल

    सदस्‍य, भारत सरकार

    आयुक्त (सिंधु), भारत सरकार जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली।

    शामिल होने की तिथि :- 1/04/2022

  • श्री कृष्ण कुमार

    श्री कृष्ण कुमारसदस्‍य, पंजाब

    श्री कृष्ण कुमार

    श्री कृष्ण कुमार

    सदस्‍य, पंजाब

    प्रधान सचिव, पंजाब सरकार,  जल संसाधन, खान और भूविज्ञान विभाग, चंडीगढ़। 

     (1997 बैच )

  • श्री पंकज अग्रवाल

    श्री पंकज अग्रवालसदस्य, हरियाणा

    श्री पंकज अग्रवाल

    श्री पंकज अग्रवाल

    सदस्य, हरियाणा
    श्री पंकज अग्रवाल, आईएएस 

    आयुक्त और सचिव,  हरियाणा सरकार,

    हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग
  • डॉ. सुबोध अग्रवाल

    डॉ. सुबोध अग्रवालसदस्‍य, राजस्‍थान

    डॉ. सुबोध अग्रवाल

    डॉ. सुबोध अग्रवाल

    सदस्‍य, राजस्‍थान

    अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव -  जल संसाधन विभाग,  राजस्‍थान

  • श्री राजीव शर्मा

    श्री राजीव शर्मासदस्य, हिमाचल प्रदेश

    श्री राजीव शर्मा

    श्री राजीव शर्मा

    सदस्य, हिमाचल प्रदेश

    श्री राजीव शर्मा

    सचिव, एमपीपी , विद्युत एवं नान-कन्वेंसशनल एनर्जी सोर्सेज,  हिमाचल  प्रदेश सरकार,

Back to Top