पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का भाषण
"ये चीज जिस पैमाने पे है,
जिस इरादे से बनी, जो तस्वीर सभी के सामने थी वो खास पंजाब के लिए नही थी,
बल्कि सारे हिन्दुस्तान के लिए थी। अब जाहिर है,
कि पंजाब व आस-पास के जो सूबे है हिमाचल प्रदेश या राजस्थान उससे कुछ ज्यादा फायदा उठायेगें,
बनिसपत दूर-दूर के लेकिन इसके कामयाबी से बन जाने की खुशी
हिन्दुस्तान भर में कितने लोग महसूस करेगें। मैं आपको मुबारकबाद देता हूँ और सारे हिन्दुस्तान को मुबारकबाद देता हूँ। मेरी आखों के सामने एक यह नमूना हो जाता है यह काम,
बहुत बड़े काम का, सारे हिन्दुस्तान के बनाने का,
हिन्दुस्तान के बढंने का,
हिन्दुस्तान की एकता का, यह भाखड़ा की डैम बनी है,
मुश्किल से बनी है, अरसा लगा,
बेशुमार रूपया खर्च हुआ,
लेकिन एक चीज बनी है, अच्दी बनी है। मजबूती से बनी है
आइन्दा पीढि़यों के लिए बनी है। आज के लिए भी आइन्दा पीढियों के लिए भी, हिन्दुस्तान को खुशहाल करने में मदद करने के लिए बड़ा काम है और आप सब लोग जिसमें जिसने मदद की
किसी हैसियत से भी आपको महसूस करना चाहिए कि हमने एक बहुत बड़े काम में,
एक तरीखी एतिहासिक काम में हम शरीक हुए। जो लोग बड़े कामों में शरीक होते हैं,
वो खुद भी बड़े हो जाते हैं। कि जिस चीज जो चीज़ लोगों के इन्सान की मेहनत से बनती है, इन्सान के फायदे के लिए वो चीज है जिसकी हम कदर करें,
जिसकी हम पूजा करें, तो यह एक बड़ा मन्दिर या गुरूद्वारा या मस्जिद जो कुछ कहिये,
आपने खत्म की, जो फिर से कहूंगा मुबारक हो।"
पंडित जवाहरलाल नेहरु भाषण (ऑडियो) - सुनने के लिए क्लिक करें