Bhakra Beas Management Board

Bhakra Beas Management Board
Search

सर्वश्रेष्‍ठ जल विद्युत उत्‍पादक

Award
बीबीएमबी सर्वश्रेष्‍ठ जल विद्युत उत्‍पादक पुरस्‍कार से सम्‍मानित

            बीबीएमबी को आई.पी.पी.ए.आई. पावर अवार्डस में 08-04-2023 को वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ जल विद्युत उत्‍पादक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। यह पुरस्‍कार विद्युत क्षेत्र में सबसे प्रतिष्‍ठित पुरस्‍कारों में से एक है। यह पुरस्‍कार हरित ऊर्जा उत्‍पादन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और सतत भविष्‍य की प्राप्‍ति हेतु राष्‍ट्र के प्रयासों में महत्‍वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली जल विद्युत इकाईयों को मान्‍यता के रूप में प्रदान किया जाता है। इस पुरस्‍कार समारोह में विद्युत क्षेत्र के कई प्रतिष्‍ठित गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने भाग लिया।

     श्री संजय श्रीवास्‍तव, अध्‍यक्ष, बीबीएमबी ने संगठन की ओर से यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया और उन्‍होंने कहा कि यह प्रतिष्‍ठित पुरस्‍कार प्राप्‍त करना एक सम्‍मान की बात है और हमें गर्व है कि हमें विद्युत क्षेत्र में हमारे प्रयासों हेतु मान्‍यता मिली है। हम राष्‍ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्‍यों की दिशा में योगदान करने और विशुÊ शून्‍य उत्‍सर्जन तक पहुंचने के लिए प्रतिबÊ है। बीबीएमबी ने पहले ही भाखड़ा और पोंग जलाशयों की परिधि में लगभग 12900 मेगावाट पम्‍प स्‍टोरेज संयंत्रों के लिए कुल 08 स्‍थलों की पहचान की है जो क्रियान्‍वयन के बाद भागीदार राज्‍यों की ऑफ-सोलर (पीक) विद्युत जरूरतों को पूरा करने और विशुÊ शून्‍य उत्‍सर्जन के राष्‍ट्रीय लक्ष्‍य की प्राप्ति को मूर्त रूप देने में सहायता करेगी।

Back to Top