30 November, 2022
राजभाषा विभाग द्वारा उत्तर क्षेत्र-I व उत्तर क्षेत्र-II कार्यालयों हेतु वर्ष 2020-21 के लिए 'ख' क्षेत्र में बीबीएमबी के प्रमुख अभियंता/प्रणाली परिचालन को प्रथम पुरस्कार तथा उनके अधीनस्थ निदेशक/पी.एण्ड डी.(पीपी) निदेशालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। हिंदी
अनुवादक शीला देवी एवं भागवती बाई को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।