31 अगस्त, 2020
बीबीएमबी पर्यावरणीय संरक्षण के लिए सम्मानित।
भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड को विद्युत (नवीनकरणीय सहित) क्षेत्र में "पयार्वरण संरक्षण" क्षेत्र के "7वें एक्सीड पर्यावरण पुरस्कार 2020" में रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री प्रकाश जावड़ेकर, माननीय केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
द्वारा बीबीएमबी को यह पुरस्कार सतत विकास फाउंडेशन की ईकाई (एक काम देश के नाम) द्वारा आयोजित वर्चूअल वैबीनार में प्रदान किया गया।बीबीएमबी, अपने भागीदार राज्यों हेतु प्रतिवर्ष 10,000 से 14,000 मिलियन यूनिट हरित एवं प्रदूषण रहित ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ अपनी
परियोजना स्थलों पर हरित एवं प्रदूषण रहित पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबध है। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड
परियोजना स्थलों की खाली भूमि में मिट्टी के कटाव को रोकना और पर्यावरणीय संरक्षण हेतु प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कर रहा है। पर्यावरणीय संरक्षण को बनाए रखने के लिए निरंतर अपने प्रयासो से बीबीएमबी ने पिछले वर्ष कैचमैंट क्षेत्रों में 7 लाख पौधे रोपित/वितरित किए
जिनकी जीवन दर 80 प्रतिशत है।