05 जनवरी, 2019
बीबीएमबी भारत की प्रतिष्ठित बहुउद्देशीय परियोजनाओं, भाखड़ा और ब्यास का परिचालन एवं रख-रखाव करता है जो 54 वर्षों से अधिक अवधि से इसके भागीदार राज्यों को उनकी सिंचाई, विद्युत तथा पेय-जल की जरूरतों को पूरा करने हेतु लगातार लगभग 28 एमएएफ जल
और 10,000 से 14,000 मिलियन यूनिट विद्युत की वार्षिक आपूर्ति कर रहा है। बीबीएमबी के छ: विद्युत गृह जिनकी अधिष्ठापित क्षमता 2918.73 मैगावाट है, ग्रिड के पैरामीटरों जैसे पीकिंग पावर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ग्रिड विफलता की स्थिति में "ब्लैक स्टार्ट पावर"
की आपुर्ति को मैंटेन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बीबीएमबी की परियोजनाओं के शानदान प्रदर्शन और राष्ट्र के लिए इसकी उतकृष्ट एवं लगातार सेवा को देखते हुए, केन्द्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड (सीबीआईपी) ने उच्च स्तरीय ज्यूरी की सिफारिशों के आधार पर बीबीएमबी को "हाईड्रो विद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन करने वाली यूटीलिटी" का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ-साथ बीबीएमबी की ब्यास परियोजना यूनिट-1 (अर्थात् बीएसएल, परियोजना) व ब्यास परियोजना, यूनिट-2 (अर्थात् पौंग स्थितब्यास बांध) के भी सीबीआईपी द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह
में "सर्वोत्तम अनुरक्षित परियोजना"(10 वर्षों से अधिक क्रियाशील) का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री डी. के. शर्मा,अध्यक्ष, बीबीएमबी के कुशल नेतृत्व में इन परियोजनाओं के विस्तृत अनुरक्षण कार्यक्रमों का चयन,कड़ाई से पालन करने, चौबीसों घंटे निगरानी करने और इसके
रख-रखाव एवंम मुरम्मत के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी तथा सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित करने के कारण चयनित किया गया।
ये पुरस्कार श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष, बीबीएमबी ने श्री राज कुमार सिंह, माननीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), भारत सरकार से 4 जनवरी, 2019 को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान
प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री देविनेनी उमा महेस्वारा राव माननीय जल संसाधन मंत्री, आन्ध्र प्रदेश सरकार, श्री अजय कुमार भल्ला, सचिव, विद्युत, भारत सरकार तथा यू.पी. सिंह, सचिव,जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष,बीबीएमबी ने बीबीएमबी कर्मचारियों, तकनीशियनों तथा इंजीनियरों की समर्पित टीम को इस अथक प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
बीबीएमबी के मुख्य अभियन्ता नामत: श्री आर.एस. जालटा, श्री ए.के. अग्रवाल, श्री जी. एस. नरवाल, श्री आर.एस. राठौर, श्री हरमिन्दर सिंह तथा श्री राजेश गुप्ता भी अध्यक्ष, बीबीएमबी के साथ थे।